Cgnews:छत्तीसगढ़ की बेटी का कमाल! सरिया की साक्षी चौहान ने 12वीं में झटके 86% अंक, बिना ट्यूशन लहराया परचम!
सरिया/सारंगढ़-बिलाईगढ़(गंगा प्रकाश)। सरिया अंचल से एक और चमकता सितारा निकला है! ग्राम बोंदा की होनहार छात्रा साक्षी चौहान ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर धमाकेदार प्रदर्शन किया है। खास बात यह कि साक्षी ने बिना किसी कोचिंग या ट्यूशन के यह कमाल कर दिखाया है!
सरस्वती शिशु मंदिर चंद्रपुर की छात्रा रही साक्षी ने पूरी तैयारी घर में रहकर की और दिखा दिया कि अगर जुनून और मेहनत हो, तो सफलता किसी को नहीं रोक सकती। साक्षी के पिता सुरेश चौहान और माँ मंजू चौहान की यह लाड़ली बेटी आज पूरे क्षेत्र की शान बन गई है।
अभिनंदनों की बौछार:
साक्षी की इस शानदार सफलता पर विद्यालय परिवार, समाज, और ग्रामवासी खुशी से झूम उठे हैं। चारों तरफ से बधाइयों और शुभकामनाओं की बारिश हो रही है। शिक्षकों का कहना है कि साक्षी की लगन और अनुशासन ही उसकी कामयाबी की असली कुंजी है।
साक्षी का सपना:
पत्रकार सुधीर चौहान से बातचीत में साक्षी ने बताया कि वह आने वाले समय में उच्च अधिकारी बनना चाहती हैं और अपने माता-पिता, गुरुजनों और पूरे सरिया अंचल का नाम देशभर में रोशन करना चाहती हैं।
प्रेरणा बनी साक्षी:
साक्षी की यह सफलता न सिर्फ उसके लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे अंचल के बच्चों के लिए एक प्रेरणादायी मिसाल है। उसने यह साबित कर दिया कि अगर आत्मविश्वास और परिवार का साथ हो, तो कोई भी मुकाम दूर नहीं।



