
रायपुर(गंगा प्रकाश)। शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के विधि विभाग के छात्रों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के तहत डॉ. राधाबाई नवीन कन्या महाविद्यालय , रायपुर में साइबर अपराध की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को बढ़ते साइबर अपराधों से अवगत कराना और उनसे बचने के प्रभावी उपाय प्रदान करना था। छात्रों को समसामयिक साइबर अपराध जैसे फिशिंग, डिजिटल अरेस्ट,पहचान की चोरी, सोशल मीडिया पर डेटा चोरी ओ.टी.पी फ्रॉड से बचाव एवं उनसे बचने के उपाय बताए। इसके साथ ही यह भी बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर अपराध का शिकार होता है तो वह तुरंत डायल 1930 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकता है । इसके अलावा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक बताया गया l इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में छात्रों को यह भी सिखाया गया कि कैसे वे अपने डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए कौन-कौन से एंटीवायरस और अन्य सुरक्षा साधन इस्तेमाल किए जा सकते हैं। छात्राओं को सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के टिप्स भी दिए गए, जिससे कि वे अनजाने में किसी धोखाधड़ी का शिकार न हों। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं के साथ-साथ अध्यापकगण भी उपस्थित रहे। इस जागरूकता कार्यक्रम में आयशा, मोनिका, प्रिया सोनी, प्रियंका, फुलेश्वरी वर्मा, साक्षी कर्ष ,विकास ओटवानी की विशेष सहभागिता रही l