धनंजय गोस्वामी की रिपोर्ट
डोंगरगांव (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी , महासचिव विश्व दीपक राई , संभाग अध्यक्ष छगन साहू, संभाग अध्यक्ष मिर्ज़ा के मार्गदर्शन एवं राजनांदगांव जिला प्रभारी ललित साहू, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष राम साहू के नेतृत्व व वरिष्ठ पत्रकार बाल कृष्णा सिंन्हा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी के विशेष उपस्थित में ब्लाक इकाई डोंगरगांव का गठन हुआ जिसमें वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम साहू दैनिक भास्कर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया वहीं सचिव के रूप में महेन्द्र लेझारे को चुना गया
इस नियुक्ति पर संघ के पदाधिकारियों और शुभचिंतकों ने श्री साहू एवं लेझारे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। नियुक्ति पश्चात नवनियुक्त अध्यक्ष घनश्याम साहू ने कहा कि सर्वसम्मति से जल्द ही अन्य पदाधिकारियों का चुनाव किया जायेगा। इस अवसर पर राजनांदगांव जिला प्रभारी ललित साहू, राजनांदगांव जिलाध्यक्ष राम साहू, एवं गोविन्द गुप्ता, दिवाकर सोनी, राजा राणा टिकु देवांगन, टुम्मन साहु,, प्रकाश कुमार गुप्ता एवं ब्लाक के समस्त पत्रकार साथी विशेष रूप से उपस्थित है।
There is no ads to display, Please add some


