नावापारा (गंगा प्रकाश)। धरमजयगढ़ विकासखंड का अंतिम छोर जंगलों के बीच बसा गांव लामीखार जिसे लोग जानते भी नही थे जिसकी अब नई पहचान गांव की प्राथमिक शाला से हो रही है, स्वच्छ वातावरण में पालक अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए दूर दराज गांव में रहकर पढ़ा रहे है।

आपको बतादे कि स्कूल परिसर मे यंहा का प्राकृतिक वातावरण देखकर एक पाजिटीव ऊर्जा उत्पन्न होती है जिससे बच्चो को पढ़ने और पढ़ाने में एक अलग उत्साह आता है यहां स्कूल परिसर में खुले में घूमते हुए खरगोश,सफेद चूहा,बतख, तर्की,विभिन्न प्रजाति के कबूतर स्कूल की शोभा बढ़ा रहे है। स्कूल में बच्चों की पढ़ाई और रिजल्ट देखकर क्षेत्र के साथ-साथ अब अन्य जिलों के पालक भी अपने बच्चो को लामिखार गांव में रहकर अच्छी शिक्षा दिलवा रहे है, बाहरी बच्चो की इतनी संख्या हो गई है की लामीखार गांव में अब कोई घर खाली नही बचा, जिससे बाहरी बच्चो को निराशा भी हो रही है।

26 जनवरी को छाल तहसीलदार महेंद्र लहरे समस्त छाल राजस्व स्टॉफ द्वारा स्कूल प्रांगर आकर बच्चो से मिले थे जिससे लामीखार का नजारा देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा जिससे प्रभावित होकर आज गुरुवार को महेंद्र लहरे और उनके राजस्व स्टॉफ द्वारा स्कूल आकार सभी 52 बच्चो को स्कूल ड्रेस, ब्लेजर , टाई, जूता, बैग और स्कूल प्रांगण के लिए सैकड़ों पौधे का सहयोग किया महेंद्र लहरे द्वारा बोला गया की सरकारी स्कूल होने के बावजूद अच्छा शिक्षा और निजी स्कूलों की तुलना में किसी से कम नही, मैने तो अभी शुरुवात की है आगे बच्चो के लिए मुझसे जो बनेगा और भी इस स्कूल के लिए करूंगा सरकारी स्कूल में अलग से जान डालने वाले शिक्षक निरंजन पटेल और प्रदीप पटेल की दिल से सराहना की जिन्होंने शिक्षा को एक अलग पहचान दिया है महेंद्र लहरे ने कहा कि इसी तरह बाकी शिक्षको अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अच्छी शिक्षा के क्षेत्र में पहल करना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक स्वास्थ केंद्र डॉ सुरेंद्र पैंकरा के द्वारा बच्चो को स्वास्थ परिक्षण भी किया गया वह स्कूल से प्रभात होकर छाल जनपद सदस्य संतराम खूंटे द्वारा 2 लाख रुपए की लागत का सर्व सुविधायुक्त शौचालय बनाने की बात कही वही कार्यक्रम में छाल तहसीलदार महेंद्र लहरे एवम छाल राजस्व समस्त स्टॉफ पटवारी, डॉ. पैंकरा(एम.डी.) जनपद सदस्य संतराम खूंटे, प्रा.शाला शंकरपाली श्रीमति ओमकुमारी पटेल सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला शा.प्रा.शाला बम्हनडीही शिक्षक अनुराज वर्मा,श्रीमति गायत्री मालाकार, लक्खीराम मालाकार, सावित्री पटेल उपस्थित रहे।

There is no ads to display, Please add some


