छुरा मुस्लिम समाज ने पहलगाम आतंकी हमले की घोर निंदा की, देश के वीरों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
छुरा (गंगा प्रकाश)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में रोष है, वहीं छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा में मुस्लिम समाज ने एकजुट होकर इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की। समाज के लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी करते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।

मुस्लिम समाज की अगुवाई में स्थानीय नागरिकों ने नगर के प्रमुख चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर हमले में शहीद हुए जवानों को नम आंखों से याद किया। समाज के वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं और बुजुर्गों ने एक स्वर में कहा कि देशविरोधी ताकतों को कभी माफ नहीं किया जाना चाहिए।
“आतंकवाद का कोई मज़हब नहीं होता, जो भी देश की शांति और सुरक्षा के खिलाफ है, उसे सख्त सज़ा मिलनी चाहिए,” — यह भाव सभा में हर व्यक्ति की ज़ुबां पर था। कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नारों के बीच श्रद्धांजलि अर्पित की गई और देश की एकता-अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया गया।
इस आयोजन से यह स्पष्ट संदेश गया कि छुरा का मुस्लिम समाज राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत है और किसी भी कीमत पर आतंकवाद का समर्थन नहीं किया जा सकता।