छुरा में थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम को दी गई भावभीनी विदाई, नए प्रभारी पवन वर्मा का किया गया आत्मीय स्वागत
छुरा /गरियाबंद(गंगा प्रकाश)। छुरा थाना परिसर में रविवार को एक विशेष समारोह आयोजित कर वर्तमान थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम को नगरवासियों एवं पुलिस स्टाफ द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर जहां एक ओर नगरवासी अपने प्रिय अधिकारी को विदा करते हुए भावुक दिखे, वहीं दूसरी ओर नए थाना प्रभारी पवन वर्मा का पूरे सम्मान और गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम का सेवा काल रहा सराहनीय
थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम ने अपने कार्यकाल के दौरान छुरा में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा एवं सामाजिक संवाद को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई। नगरवासियों ने उनकी ईमानदारी, तत्परता और जनता से सीधे जुड़ाव की भावना को खुले दिल से सराहा।
विदाई समारोह में दिलीप मेश्राम को पुष्पमालाएं पहनाकर, शॉल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कई स्थानीय नागरिकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मेश्राम ने आमजन की शिकायतों को प्राथमिकता से सुनते हुए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की, जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा।

पवन वर्मा ने संभाला कार्यभार, बोले – “जनता का विश्वास बनाना प्राथमिकता”
विदाई समारोह के पश्चात पवन वर्मा ने छुरा थाना प्रभारी का औपचारिक कार्यभार ग्रहण किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा,
“मैं छुरा के नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करता हूं। अपराध पर सख्ती, कानून व्यवस्था बनाए रखना और जनता से सीधा संवाद मेरी प्राथमिकताएं रहेंगी।”
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि थाना सभी के लिए सदैव खुला रहेगा, और जनसमस्याओं के निवारण में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

समारोह में दिखा सामुदायिक सौहार्द
समारोह में नगर के वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी संघ, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, समाजसेवी, पुलिस स्टाफ और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। नगरवासियों ने जहां एक ओर पूर्व प्रभारी को भावभीनी विदाई दी, वहीं दूसरी ओर नए प्रभारी के प्रति विश्वास और सहयोग का भरोसा जताया।
There is no ads to display, Please add some




