CGNEWS: जगरगुंडा में खुली इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा, 12 गांवों के 14 हजार लोगों को मिलेगा लाभ
रायपुर/सुकमा (गंगा प्रकाश)। नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगरगुंडा के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस शाखा से आसपास के 12 गांवों के लगभग 14,000 ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार की नीतियों, सुरक्षा बलों के अभियान और जनता के विश्वास से बस्तर में शांति बहाल हो रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की “सुरक्षा, विकास और विश्वास” की रणनीति से अब दूरस्थ क्षेत्रों में भी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्राम पंचायतों तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाने की गारंटी का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में प्रदेश के 1460 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सेवा केंद्र प्रारंभ किए गए हैं। एक वर्ष में हर पंचायत तक यह सुविधा पहुंचाने का लक्ष्य है।
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि जिस भवन में बैंक की शाखा खुली है, वही भवन पहले नक्सलियों द्वारा निशाना बनाया गया था। आज उसी जगह से ग्रामीणों को तेंदूपत्ता बोनस और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं की राशि सीधे गांव में मिल सकेगी।
इस अवसर पर बैंक परिसर में एटीएम सेवा भी शुरू की गई। वित्तमंत्री और महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी ने स्वयं बैंक में खाता खुलवाकर ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया।
शुभारंभ कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, कलेक्टर सुकमा देवेश कुमार ध्रुव, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन और बैंक के रीजनल मैनेजर गौरीशंकर नायक सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।