जनपद पंचायत मे हुआ स्थाई समितियों का गठन
गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। जनपद पंचायत फिंगेश्वर में भारी कशमकश एवं चुनाव करने के बाद विभिन्न समितियां का गठन किया गया। सभापति बनने सदस्यां के मध्य सहमति के लिए किए गये गंभीर प्रयासों के बाद भी सांमजस्य नहीं बन पाने के कारण मतदान करवाया गया। जबकि जनपद पंचायत में 8 समितियॉ बनती है। स्थिति से लगता है कि प्रारंभिक मतभेद के कारण जनपद पंचायत में मनमुटाव बने रहने से आगे काम करने में सदस्यों को हमेशा टकराव अथवा विद्रोह का अंदेशा बना रहेगा। अन्ततः जनपद पंचायत में निम्नानुसार समितियों में सभापति एवं सदस्यों का चयन किया गया। जिसमें सामान्य प्रशासन समिति में सभापति इन्द्राणी साहू, सदस्य सतीश कुमार यादव, मंजू कमलेश साहू, नंदूराम यादव, डॉ. दिलीप साहू, मंजू दिनेश साहू, राधेश्याम साहू, नीतू चित्रसेन साहू। शिक्षा समिति में सभापति सतीश कुमार यादव,सदस्य गोदावरी लेखराम साहू, चम्पेश्वरी धु्रव, रामेश्वरी कुर्रे, नीता साहु। कृषि समिति में सभापति मंजू कमलेश साहू,सदस्य नीता साहू, नंदूराम यादव,रामेश्वरी कुर्रे, गोदावरी लेखराम साहू।संचार तथा संकर्म समिति में सभापति नंदूराम यादव,सदस्य पूजा मुकेश भारती, रूखमणी सिन्हा, रामेश्वरी कुर्रे, डॉ. दिलीप साहू।सहकारिता एवं उद्योग समिति में सभापति डॉ. दिलीप साहू,सदस्य प्रेमिन धु्रव, पूजा मुकेश भारती,रोशन कुमार डहरिया,नीतू चित्रसेन साहू।स्वास्थ्य एवं बाल विकास समिति में सभापति मंजू दिनेश साहू,सदस्य गोदावरी लेखराम साहू, रूखमणी सिन्हा,चम्पेश्वरी धु्रव,प्रेमिन धु्रव।वन समिति में सभापति राधेश्याम साहू,सदस्य प्रेमिन धु्रव,रोशन कुमार डहरिया,पूजा मुकेश भारती,चम्पेश्वरी धु्रव।स्वच्छता समिति में सभापति नीतू चित्रसेन साहू,सदस्य रोशन कुमार डहरिया,नीता साहू, मंजू दिनेश साहू,डॉ. टायल राम साहू।इस प्रकार विभिन्न समितियों के गठन के बधाई सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी।