फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। जामगांव की शा. उ.मा.शाला की प्राचार्य श्रीमती चंद्रिका साहु को आज छात्रों की हड़ताल, स्कूल में तालाबंदी तथा छात्रों के प्रदर्शन का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद तत्काल प्रभाव से अन्यत्र भेज दिया गया है।कल सोमवार को शाला के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य के खिलाफ सड़क आंदोलन किया। छात्रों ने अपनी समस्या से हड़ताल स्थल से ही विधायक अमितेष शुक्ल से बात की। जिस पर मामले का समाचार जमकर वायरल हुआ। मामले की गंभीरता एवं विधायक के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने आज बड़ा निर्णय लेते हुए प्राचार्या चंद्रिका साहु को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। छात्रों ने बताया वे पिछले 3 माह से प्राचार्या के व्यवहार,कार्य करने के तरीके आदि पर शिकायत कई बार किए परन्तु कार्यवाही नहीं की जा रही थी। हमने 5 दिन पहले वि.ख.शि.अ. कार्यालय फिंगेश्वर का घेराव कर चेतावनी दी थी कि सोमवार तक कार्यवाही नहीं हुई तो सड़क में उतरकर स्कूल में तालाबंदी करेगें। आज प्राचार्य को यहां से हटा दिया गया है। शालेय छात्र-छत्राओ ने आज फिर से शाला में शिक्षकों की कमी का जिक्र करते हुए शाला में अनेक विषयों की पढ़ाई में व्यवधान बताते हुए शिक्षकों की नियुक्त किए जाने की पुनः माँग की है तथा इस समस्या की तरफ़ अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया है।
There is no ads to display, Please add some


