जिला पंचायत चुनाव के सबसे युवा एवं लोकप्रिय प्रत्याशी इंद्रजीत महाड़िक खंदक की अंतिम लड़ाई में रहे सबसे आगे
गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। रविवार 23 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम चक्र का मतदान होना है। इसके लिए आज शुक्रवार की शाम 5 बजे चुनाव का प्रचार प्रसार बंद हो गया। प्रत्याशी अब बिना हो हल्ला किए जनसंपर्क करना प्रारंभ कर दिए है। जिला पंचायत चुनाव क्र. 03 में गाड़ी छाप के साथ इन्द्रजीत महाड़िक अंतिम खंदक की लड़ाई में आज दिन भर अपने क्षेत्र के सभी 21 ग्राम पंचायतों के अनेक गांवों में अपने समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए गांवों के अंदर पैदल मार्च कर ग्रामीणों का अभिवादन करते अपना गाड़ी छाप का चिन्ह एवं गुलाबी रंग के नकली मतपत्र का गांव गांव में बांटा और ग्रामीणों से उन्हें गाड़ी छाप में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि मैं आपके आशीर्वाद को जाया नहीं करूंगा। आपका समर्थन मेरा सौभाग्य होगा। उन्होंने जगह जगह मतदाताओं से कहा कि इस क्षेत्र में काफी संभावना है। कृशि विस्तार के लिए स्थायी कृशि साधनों को नहरों एवं बांधो के पानी का समुचित उपयोग कर किया जाना है। नहरों की मरम्मत के साथ साथ तालाबों-पोखर एवं कुओं के पानी से भी सिंचाई सुविधा बढ़ने से फसल ली जा सकती है। इस पर काम करने की जरूरत है। पिछले 20 दिनों के इस क्षेत्र प्रचार करने जाने पर मुझे और अनेक विकास कार्यो के बारे में ग्रामीणों ने जानकारी दी है। मुझे आप लोगों का आशीर्वाद मिला तो मेरा अथक प्रयास रहेगा कि जिला पंचायत से ज्यादा से ज्यादा राशि सिंचाई साधनों के विस्तार के लिए खर्च हो। मुझे पूरा विश्वास है आप गुलाबी मतपत्र में गाड़ी छाप पर मुहर लगाकर मुझे सेवा का अवसर प्रदान करेंगे।
There is no ads to display, Please add some


