जिला पंचायत चुनाव में सबसे ज्यादा वोट से जितने जा रही नंदिनी ओंकार साहू
गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)।20 दिन के सघन दिन-रात के प्रचार-प्रसार से निढाल लेकिन आत्मविश्वास से लबालब जिला पंचायत चुनाव क्र. 02 की उम्मीदवार नंदिनी ओंकार साहू आज 21 फरवरी शुक्रवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी शाम 5 बजे तक अपने चुनाव क्षेत्र के 26 गांवों का चप्पा चप्पा में घूम घूम कर ग्रामीणों से समर्थन मांगने स्वस्फूर्त मेहनत कर रही थी। आज उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे एक बार मुझे मन बनाकर आशीर्वाद दे जिससे इस क्षेत्र के विकास की परिकल्पना को मैं मूर्तरूप दे पाऊंगी। नंदिनी ने आज अपने जल्दी जल्दी अंतिम चुनावी दौरे में ज्यादा से ज्यादा गांव में पहुंचना चाहती थी। अब 22 तारीख शनिवार को बिना हो हल्ला किए नंदिनी अपने क्षेत्र में सुबह से जनसंपर्क के लिए निकलकर चुनावी व्यवस्था, ग्रामीण मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा प्रत्यक्ष भेंटकर उन्हें गुलाबी मतपत्र में ऊगता सूरज छाप पर मुहर लगाने अपील करेगी। नन्दिनी ने बताया कि इन 20 दिनों में अपने क्षेत्र के 26 ग्राम पंचायतों के प्रत्येक गांव में जाकर मतदाताओं से मिली हूॅ। मगर हो सकता है कि प्रचार के लिए कम समय मिलने के कारण मतदाता से न मिल पाई हूॅ तो मुझे क्षमा करते हुए गुलाबी मतपत्र में ऊगता सूरज छाप पर वोट देकर आशीर्वाद प्रदान करें। मैं चुनाव के बाद पूरे क्षेत्र के प्रत्येक गांव पहुंचकर आप सभी से मिलूंगी। मैं अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं को विश्वास दिलाती हूॅ कि मुझे आपका आशीर्वाद मिला तो मैं आप लोगों को निराश नहीं करूंगी।
There is no ads to display, Please add some


