जिला पंचायत चुनाव विधानसभा से कम नहीं, गांव गांव में बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स की आई बाढ़
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। नगरीय निकाय चुनाव परिणाम के बाद अब कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का सारा फोकस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हो गया है। नेता अपनी कार्यकताओं की खोज-खबर ले रहे है। जिला पंचायत चुनाव में पार्टी समर्थित उम्मीदवारो के लिए बड़े नेताओं का जनसंपर्क होने लगा है। जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 1 मे सभी 26 गांव का दौरा करने के बाद प्रत्याशी भुनेश्वरी बंजारे ने बताया कि महौल काफी अच्छा है। ग्रामीण अनुभवी उम्मीदवारों के समर्थन में अपना विचार रख रहे हैं। आज शनिवार को भुनेश्वरी बंजारे ने बोरिद, सरकड़ा, बिरोड़ा ग्रामों का दौरा कर जमकर पसीना बहाया। गांव-गांव में घर-घर संपर्क करने उपरांत नुक्कड़ सभाओं में उन्होने कहा कि पंचायती राज गठन के बाद ग्रामीण विकास में सरकार काफी खर्च कर रही है। ग्रामीण के कार्यों की राशि जिला पंचायत के माध्यम से ग्राम पंचायतों को मिलती है। परंतु इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं मिलती है। जिसमें पंचायतों में आने वाले पैसे की जानकारी न मिलने से भ्रष्टाचार में पैसा निकल जाता है। इसके लिए जिला पंचायत में ज्यादा सक्रियता की जरूरत होती है। मुझे आप लोगों का आर्शीवाद मिला तो मेरा प्रयास होगा कि गांव-गांव में विकास कार्य हो और इसके लिए सरकार से प्राप्त राशि का पुरा उपयोग गांव के विकास पर हो। मुझे विश्वास है कि मेरे पंचायत के अनुभव का लाभ जिला पंचायत के सदस्य से आपको मिलें। मुझे आपके समर्थन का पुरा विश्वास है।
There is no ads to display, Please add some


