राघवेंद्र सिंह राज्य संवाददाता
बेमेतरा(गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोक निर्माण एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू बिलासपुर मे निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आगमन के दौरान जिला पंचायत क्षेत्र मल्दा के ग्राम नारायणपुर में प्रवास के दौरान जिला पंचायत के सदस्य श्रीमती सुशीला जोशी के नेतृत्व में जनपद सदस्य गण , सरपंच और वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया , साथ ही क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण हेतु मंत्री को अवगत कराया गया।
मंत्री ने गंभीरता से समस्याओं को सुनी और निराकरण के लिए आश्वासन दिए। सरल सहज व्यक्तित्व के धनी मंत्री व्यस्ततम कार्यक्रम के बावजूद जिला पंचायत सदस्य सुशीला जोशी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी के अनुरोध पर चंदखुरी रेस्ट हाउस में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करने निवेदन स्वीकार किए।
मंत्री जी से मिलने के लिए क्षेत्र के जनपद सदस्य तेजराम साहू भोज यादव , श्रीमती नेमा निषाद , श्रीमती राजेश्वरी विनायक, सरपंच बिसाहू साहू नारायणपुर, उमेश रात्रे सरपंच झूलना, राजेंद्र वर्मा किसान कांग्रेस महामंत्री , गुड्डू खान सचिव किसान कांग्रेस, घनश्याम वर्मा अध्यक्ष पिछड़ा पिछड़ा वर्ग , महेंद्र निषाद अध्यक्ष किसान कांग्रेश नादघाट , श्रीमती बेला सोनी उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस , राजेश विनायक जनपद प्रतिनिधि ,उपस्थित रहे।