गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग रायपुर छ ग. द्वारा संकल्प परियोजना के अंतर्गत जिला कौशल विकास प्राधिकरण गरियाबंद तथा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद के तत्वाधान में इंडोर स्टेडियम, शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय के पास गरियाबंद में 07 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजित रोजगार मेले में 08 निजी कंपनियों के द्वारा कुल 2881 रिक्त पदों में भर्ती की जायेगी। इसके अंतर्गत 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के हितग्राही जिनकी योग्यता आठवीं, दसवीं, बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर है, उनका शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यतानुसार चयन किया जायेगा। इच्छुक आवेदक अपने समस्त दस्तावेजों के साथ 07 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक रोजगार मेला स्थल में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
There is no ads to display, Please add some


