150 से अधिक मंचो पर दे चूकी अपनी प्रस्तुती
पाण्डुका (गंगा प्रकाश)। जिले के छुरा ब्लाक के अंतर्गत मडे़ली गाँंव की बेटी कु.पूनम सिन्हा ने कम उम्र में अपने हाथो पर तम्बुरा की तान लेकर लोकगीत को नई पहचान दिलाने में लगी हुई है।जो गाँव गाँव,शहर एवं दूसरे राज्य में भी अनेको उत्सवों में सुमधुर आवाज में पण्डवानी गायन की प्रस्तुति देकर छत्तीसगढी़ लोकगीत को बढा़वा देकर जादू बिखेर रही है ।जो कि जिले के सबसे कम उम्र की पण्डवानी गायिका है जिसने पिछले साल से इस गायन विधा को अपने नाना जोहत राम से प्रेरित होकर महाभारत की गाथा को छत्तीसगढ़ के मौलिक संस्कृति कपालिक शैली में सफलतम देती है जो 15 वर्ष की उम्र से प्रारंभ कर आज महाविद्यालय बी.काम प्रथम वर्ष में नियमित रूप से अध्ययनरत् होते हुए अनेक कार्यक्रम और विभिन्न मांगलिक अवसरों पर शानदान प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर अनने गाँव जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन कर रही है।कुमारी पूनम सिन्हा पण्डवानी गायिका का प्रस्तुती देती है तथा उनके नानी समुन्दा सिन्हा रागी का कार्य करता है और साथ मिलकर सुर सुरभि पंडवानी पार्टी तैयार कर बिलासपुर ,धमतरी,भिलाई ,दुर्ग,ममहासमुंद,बलौदाबाजार-भाटापारा ,रायपुर,गरियाबंद,आदी हिस्सों में लगभग 150 से अधिक मंचो पर प्रस्तुती दे चूकी है।



