राजेश सोनी
तखतपुर (गंगा प्रकाश)। ग्राम पंचायत घुटकू स्थित सिद्ध शक्ति पीठ माँ महामाया मंदिर से निकली ज्योत जवारा कलश यात्रा देखने ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ा। मंदिर के सचिव डॉ रवि सोनी ने बताया की कोरोना काल के बाद ऐसी भीड़ इस यात्रा मे देखने को मिला जिसमे ग्रामीणों और बाहर से आये श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया। घुटकू महामाया मंदिर से हर नवरात्रि मे जवारा कलश यात्रा निकाली जाती है। ग्राम भ्रमण के पश्चात ज्योत ज्वारा कलश यात्रा प्राचीन जूनी तालाब मे विसर्जित की जाति है। भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने उचित व्यवस्था की थी। इसके पूर्व अष्टमी को हवन नवकन्या भोजन एवं ग्राम के सभी नवकन्याओ को भोजन उपहार फिर पूरे ग्राम मे खीर पुड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर प्रशासन ने नवरात्रि पर्व के दौरान प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले श्रद्धालुओं जसगीत गायन मंडली सेवकगण बैगा पंडावो एवं ग्रामवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और इसी तरह सहयोग बनाये रखने की अपील की।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन मे मंदिर समिति के अध्यक्ष विजय देवांगन कोषाध्यक्ष किशोर पटेल सचिव डॉ रवि सोनी सहसचिव भोजराज पटेल संरक्षक नंदकुमार यादव कृष्ण कुमार सोनी पंडित अंकित गौरहा सेवक मन्नू धीवर राकेश सिंघरौल भूपेश भास्कर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
There is no ads to display, Please add some




