छुरा/गरियाबंद (गंगा प्रकाश):-अपने क्षेत्रो में आप लोगो ने मूलतः देखा होगा कि जब भी गणेशोत्सव का समय आता है तो युवाओं की टोलियां जगह जगह गणेश उत्सव मनाते हैं । कहि कहि बड़ी बड़ी महिला समूह भी गणेशोत्सव का आयोजन करते हैं । लेकिन इस नगर में विगत 2 वर्षों से ट्रांसजेंडरो का समूह गणेशोत्सव मनाते आ रहे हैं । छुरा नगर के ट्रांसजेंडरो के लीडर मुस्कान (यामीन खान) ने बताया कि लोग हमें अलग दृष्टि से देखते हैं । जबकि हमे भी भगवान ने ही बनाया है । हम भी समाज के एक अंग है । हमे भी सामान्य लोगो की तरह समान रूप से देखा जाए । बराबर सम्मान मिले हम इसी को ध्यान में रखते हुए गणेशोत्सव मना रहे हैं और 11 दिन तक भगवान गणेश की सेवा किये हैं । आगे भी धर्म औऱ समाज की रक्षा के लिए सेवाएं देते रहेंगे । मिली जानकारी के अनुसार इनके टोली के द्वारा मंगलवार को ट्रांसजेंडरो के सम्मान नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें अतिथि के रूप में नपा उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव, सभापति भोलेशंकर जायसवाल, दीनू कोठारी व्यापारी, कुलेश्वर सिन्हा जिला सयोजक विहिप्, मेशनन्दन पांडेय विहिप् विभाग अर्चक पुरोहित , समाजसेवी शीतल ध्रुव , मिथलेश सिन्हा , नरेंद्र पटेल , सुनील सचदेव, पिंकू सचदेव आदि उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों का ट्रांसजेंडरों द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया । ततपश्चात अतिथियों के द्वारा स्थापित गणेश जी की पूजा अर्चना की गई ।

मध्य रात्रि तक एक से बढ़कर एक नृत्य आयोजित किये
ट्रांसजेंडर गणेशोत्सव ग्रुप के द्वारा ट्रांसजेंडरों के सम्मान में नृत्य का आयोजन किया गया । जिसमें अनेको प्रकार के सुंदर सुंदर नृत्य का आयोजन किया गया । सभी नृत्य कर्ताओं को समिति के द्वारा सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।
गणेशोत्सव के मध्य में सामूहिक भंडारा का आयोजन किया गया । इस भंडारे में लगभग 1200 से अधिक लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस समिति के इस नेक कार्य मे कुलेश्वर निर्मलकर, बलदेव सिन्हा, लोमेश नेताम,प्रेमन ध्रुव,आकाश ध्रुव,रूपेश यादव, झलेश्वर निर्मलकर का विशेष सहयोग रहा ।




