ट्रेड एक्सपो USA में निवेश करने के नाम पर ठगी करने वाले दो और आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पूर्व में इस प्रकरण में 04 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
गरियाबंद/राजिम (गंगा प्रकाश)। थाना राजिम मे ट्रेड एक्सपो USA कंपनी में निवेश करने के नाम पर ठगी करने वालों के विरुद्ध पूर्व में अपराध क्रमांक 408/2024 धारा 420. 409. 120बी. 34 भादवी0 का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। पूर्व में विवेचना के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका था। प्रकरण में विवेचना के दौरान 02 अन्य आरोपियों का मामले में संलिप्तता पाये जाने से उनको गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
नाम आरोपी
01) अभिषेक सिंह गहरवार सीधी(मध्य प्रदेश)
02) अजय कुमार विश्वकर्मा निवासी शहडोल(मध्य प्रदेश)
There is no ads to display, Please add some


