फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। नगर ठेठवार यादव समाज फिंगेश्वर द्वारा मातर मिलन समारोह का आयोजन नगर के समता क्लब मैदान में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि द्वय राज परिवार के पुखराज सिंह पूर्व विधायक सरायपाली व कुंवर आदित्येन्द्र बहादुर सिंह, अध्यक्षता भागवत हरित व जगदीश यादव नगर पंचायत अध्यक्ष के विशिष्ट आतिथ्य तथा रामूराम साहू, शिवकुमार ठाकुर, शिवकुमार तिवारी के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जगतगुरु भगवान श्री कृष्ण के पूजन वंदन से प्रारंभ हुआ तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों सहित सभी गणमान्य नागरिकों ने फूडहर देवता का पूजन कर गौ माता को सबने सोहई बांधकर आशीर्वाद प्राप्त किया। नगर ठेठवार समाज के संरक्षक घनश्याम यदु ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए मातर मिलन के परंपरा से लोगों को अवगत कराते हुए सभी समाज के लोगों का एक मंच में आकर भाईचारे के साथ दीवाली त्योहार को आपसी मिलन का त्यौहार बताते हुए सभी को समय दान के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामू राम साहू ने गोपाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि आधुनिकता के युग में भी परंपरा अनुसार गोवंश की सेवा करने का कार्य यादवों के लिए गौरव की बात है। वहीं शिवकुमार ठाकुर ने यादव समाज द्वारा वर्षों पुरानी परंपरा को आज भी जीवंत रखना बहुत बड़ी उपलब्धि की बात बताई और यादव समाज को इसके लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुखराज सिंह ने मातर मिलन समारोह को अनोखा बताया तथा पुरानी परंपराओं को सहेज कर रखना के लिए वर्तमान युवाओं को एवं समाज को धन्यवाद दिया तथा गौ माता और कृष्ण के महिमा का वर्णन किया तथा पूरे नगरवासियों को दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में विशेष रूप से धर्मवीर यादव, डोंगर सिंह मरकाम, विकास तिवारी, शैलेश सूर्यवंशी, कमलेश यदु, हरिशंकर श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सिंहा, छेरका साहू, रविदत्त पांडे, सुनहर यदु, जितेन्द्र शर्मा, जयेश शुक्ला, मेघनाथ चोपड़ा, शंकर कंसारी, मनोज साहू, संकदीक चौबे, अमृत यदु, मन्नू यदु, पुनीत यादव, योगेश ठाकुर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। वहीं यादव समाज के राजेंद्र यादव, विनोद यादव, संतोष यादव, कमलेश यादव, मनोज यदु, विजय यदु, चमन यदु, रमेश यदु, बालमुकुंद यदु, गोपेश यदु, नरेंद्र यदु, बलवंत यदु, सूरज यदु, जयंत यदु, दिलीप यदु, लोकेश यदु, पुनीत यदु, टिकेश यदु, सोनल यादव, दुर्गेश यदु, संजू यदु, पुरुषोत्तम यदु, मनोज यदु, त्रिलोक यदु, सूरज यदु सहित सभी परिवार के सदस्य गण उपस्थित थे। महिलाओं में शीला यादव, पुष्पा यदु, तारिणी यदु, नगर अध्यक्ष पदमा यदु, उपाध्यक्ष दीपा यादव, सचिव संध्या यदु, संगीता यदु, रेखा यादव, संतोषी श्रीवास्तव, मंटोरा यदु, रेवती यदु सहित सभी सामाजिक महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उमेश यदु ने किया।
ठेठवार यादव समाज फिंगेश्वर द्वारा मातर मिलन समारोह का आयोजन किया गया
Related Posts
ब्रेकिंग:देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली संजीवनी, शिक्षक की डॉक्टर बेटी मुस्कान तिवारी की पोस्टिंग
Sponsor: देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली संजीवनी, शिक्षक की डॉक्टर बेटी मुस्कान तिवारी की पोस्टिंग
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2025 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.