गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। विकासखंड के ग्राम पंचायत भैंसातरा के शासकीय प्राथमिक शाला के खेल मैदान तथा चुलमाटी के लिए आरक्षित भूमि पर कुछ लोगों ने विगत 10-12 सालो से अतिक्रमण कर लिया था जिसके कारण बच्चों को खेलकूद करने में परेशानी हो रही थी तो वहीं विवाह संस्कार पर चुलमाटी के लिए भी बड़ी दिक्कत आ रही थी। इस बात की शिकायत बार बार ग्राम पंचायत में ग्रामवासी कर रहे थे। जिसे गंभीरता से लेते हुए पंचायत के पदाधिकारियों ने अतिक्रमण करने वाले तीनों लोगों को नोटिस दिया। जिसे उन्होंने अनसुना कर दिया फिर नोटिस दिया इस तरह से तीन बार नोटिस देकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही। तकरीबन डेढ़ एकड़ जमीन अतिक्रमण की भेंट चढ़ गयी थी। गुरुवार को तहसील अमला दोपहर 2ः00 बजे पहुंचा जिसमें तहसीलदार खुमान धु्रव, आर आई, हल्का पटवारी तथा पुलिस के जवान भी मौजूद थे। इन्होंने दो जेसीबी से दीवाल को तोड़कर अतिक्रमण को हटाया। इस कार्य में चार ट्रैक्टर भी लगे हुए थे। अतिक्रमण मुक्त होने पर ग्रामवासियो में खुशी की लहर है।
There is no ads to display, Please add some




