प्रशासन की कमजोरी या डॉक्टर की लापरवाही?
कोंडागांव (गंगा प्रकाश)– जिला अस्पताल कोंडागांव के चिरघर में बफना निवासी मृतक शांतु नेताम के शव को चिर घर में लाया गया था जहां पर पुलीसिया कार्यवाही पूर्ण होने के बाद भी कई घंटो तक परिजनों को इंतजार करना पड़ा कारण डॉक्टर का देर से आना जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर दिव्या तिवारी जिनकी ड्यूटी थी उन्हें ड्यूटी में मौजूद पुलिस अधिकारी द्वारा 10 बजकर 10 मिनट को सुचना दी गयी थी फिर भी डॉक्टर मैडम 11 बजकर 32 मिनट को पहुंची चिरघर।यह प्रशासन की कमजोरी है या डॉक्टर की लापरवाही? क्या आगे भी होगी ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति? देखना यह होगा डॉक्टर दिव्या तिवारी को बख्श देगा विभाग या होगी कार्यवाही।
आपके द्वारा मामला मेरे संज्ञान में आया है दिखवाता हूं जाँच कराता हूं- डॉ संजय बसाक सिविल सर्जन जिला अस्पताल कोंडागांव
There is no ads to display, Please add some




