डोंगरगांव (गंगा प्रकाश)। ग्राम धौराभांठा निवासी ग्राम व समाज के वरिष्ठ सियान नेमू राम साहू के दशगात्र कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक दलेश्वर साहू सपत्नीक पहुच कर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किए ,साथ ही इस कार्यक्रम में तहसील साहू संघ डोंगरगाँव के संरक्षक अमरनाथ साहू , अध्यक्ष हेमंत साहू , समाज के वरिष्ठ सियान चेतन साहू भी पहुंचकर मृतात्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर परिजनो को संबल प्रदान किए।
There is no ads to display, Please add some




