अवैध शराब बेचने वाले क्रमश प्रकरण में दो आरोपी सपड़ाये, देशी शराब जप्त।
राजेश सोनीतखतपुर (गंगा प्रकाश) : क्राइम ब्रांच एवम तखतपुर थाना की सयुक्त टीम ने तखतपुर शहर एवं देहात के थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के व्यापार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अलग अलग प्रकरण में दो आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके पास से देशी शराब जप्त किया है।
थाना प्रभारी एस आर साहु ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ शराब की तस्करी करने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवम कोटा एसडीओपी आशीष अरोरा के मार्ग दर्शन में क्राइम ब्रांच की टीमों के द्वारा थाना तखतपुर अंतर्गत इसके दुकानों में दबिश देते हुये आरोपी अनीश कौशिक तथा गोवर्धन साहू दोनों की दुकानों पर अलग-अलग रेड कार्रवाई कर अनीश कौशिक पिता मेलाराम उम्र 22 साल के कब्जे से 103 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 8240 रुपए नगदी रकम 2340 रुपए एवम दूसरे प्रकरण में आरोपी गोवर्धन पिता सालिक राम साहु उम्र 50 साल के कब्जे से 108 प्लेन शराब 50 देसी मसाला शराब 06 नग बीयर कीमती 14840 रुपए नगदी 2950 रकम को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा आबकारी एक्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया। शहर में हो रही लगातार कार्रवाई के बाद अनैतिक गतिविधियों में संलग्न आरोपियों में हड़कंप सा मच गया है।
There is no ads to display, Please add some




