गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। नगर सहित समूचे तहसील क्षेत्र में तीन दिन से चल रही झमाझम बारिश ने धान फसल को लाभ पहुंचाया है वही नदी नालो में जलभराव भी हुआ है। विगत तीन दिन से सुबह शाम कडक व गरज के साथ हो रही मानूसनी बारिश से किसानों को राहत तो जरूर है परंतु उमस अभी तक बरकरार है लोग उमस से अभी भी परेशान है। फिंगेश्वर-राजिम तहसील क्षेत्र में अल्प वर्षा को लेकर किसान काफी चिंतित थे खरीफ फसल धान की बोआई तो पूर्ण हो चुका है परंतु रोपाई कार्य प्रभावित हो रहा था पिछले तीन दिन की बारिश ने रोपाई कार्य को गति दी है वही नदी नालो का भी जल स्तर बढ़ गया है, नगर सीमा से बहने वाला सरगीनाला एवं सुखा नदी का जल स्तर बढ़ गया वही धान की खेतो में पानी का जमावड़ा भी हुआ है फिलहाल किसानों को खरीफ फसल में पानी की चिंता तो नहीं है लगातार व तेज गति से हुई बारिश से सामान्य जन जीवन को भी प्रभावित किया है कुछ स्थानों पर आवागमन को लेकर दिक्कतें हो रही है कई जगह जहां पानी निकासी का साधन नहीं है वहां रोपाई कार्य भी नहीं हो पा रहा है बारिश से निचली बस्तियों के घरों तथा शासकीय स्कूलों में भी जलभराव जैसे हालात देखने को मिला है इस प्रकार पिछले तीन दिन के बारिश से किसानों के चेहरे खिल है वही आमजन को भी थोड़ी राहत पहुंचाई है। पूरे अंचल में कृषि रफ्तार काफी बढ़ गई है।
There is no ads to display, Please add some




