गोलू कैवर्त
बलौदाबाजार (गंगा प्रकाश)। शासकीय बृजलाल वर्मा महाविद्यालय पलारी में हिन्दी विभाग द्वारा तुलसी दास जयंती के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत गोस्वामी तुलसी दास के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आत्मा राम वर्मा ने प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हिन्दी विभाग को शुभकामनाएं प्रेषित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लकेश्वरी साहू के द्वारा किया गया। इस अवसर पर हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष एन.एल.जलहरे ने तुलसी दास के जीवनी, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार साझा किये इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक श्रीमती तुलसी पैकरा, कोमल कुमार देवांगन, श्री बिरेन्द्र कुमार खरे, सुश्री ईशाज्ञा मेश्राम, श्रीमती कंचन गिलहरे, प्रियंका वर्मा, त्रैयम्बिका साहू, सुमन साहू, दिप्ती वर्मा, राम कुमार साहू एवं हिन्दी विभाग के सक्रिय छात्र/छात्राएं रोहित साहू, त्रिलोक साहू, भारती वर्मा, संगीता साहू, चन्द्रकांत, रोशन, सोनिया, मोनेश्वरी साहू एवं समस्त छात्र/छात्राएं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।