सागर बत्रा
रायपुर (गंगा प्रकाश)। श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा में चंद्र उत्सव के अवसर पर मेला का आयोजन प्रतिमाह किया जाता है इसी कड़ी में आज भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्री झुलेलाल मंदिर में चंद्रोत्सव मनाया गया.कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल एवं बाबा गुरुमुख दास जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर बहराणा साहब की अखंड ज्योत प्रज्वलित करके की गई इस अवसर पर गोंदिया महाराष्ट्र से बालक मंडली विजय व उधव खटवानी के द्वारा भक्ति भरे शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसे सुनकर श्रद्धालुजन भाव विभोर हो गए व माता का भजन गाया गया इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाठा के अध्यक्ष प्रकाश जेसवानी के द्वारा आए हुए सभी भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि सिंधु अमरधाम आश्रम की तरफ से गुरुवार को बिलासपुर में रामा मैग्नेटो मॉल में लगी फिल्म “द केरला स्टोरी” लड़कियों को निशुल्क दिखाई जाएगी यह फिल्म देश में समाज में घट रही घटनाओं पर आधारित है जो लड़कियों को देखना जरूरी है ताकि वह भी समझे सच को जाने विशेष करके समाज को तो बहुत ही जरूरी है हमारा समाज ज्यादा बटा हुआ है इसलिए मंदिर प्रबंधन द्वारा इस फिल्म को निशुल्क दिखाया जाएगा इस अवसर पर संत लाल साई जी ने अपनी अमृतवाणी में भक्तों से कहा कि बच्चों को अपने भगवान के बारे में बताया होता सिखाया होता तो केरला स्टोरी जैसी फिल्म बनाने की नौबत नहीं आती कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई पल्लो पाया गया विश्वकल्याण से प्रार्थना की गई,प्रसाद वितरण किया गया आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तों ने भंडारा ग्रहण किया पुज्य बहराणा साहिब को ढोल बाजे के साथ मंदिर से तलाब पहुंच कर वहां विधि विधान के साथ विसर्जन किया गया अखंड ज्योत को तराया गया आज के चंद्र दिवस में शामिल होने के लिए बिलासपुर रायपुर दुर्ग भिलाई व अन्य शहरों से बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंचे थे इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति व झुलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा