त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत चुनाव बना सबसे खर्चीला, क्रमांक 01 में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रचार में सबसे आगे
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। पंचायत चुनाव में इन दिनों गांव-गांव में पोस्टर एवं बैनर ही नजर आ रहे हैं। गांव का पुरा माहौल चुनावमयी है। जिला पंचायत क्र. 1 में महिला उम्मीदवार ही होने से प्रचार में महिलाएं ही आगे है। यहां से पूर्व जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे भी 6 महिलाओं में एक उम्मीदवार है। श्रीमती रात्रे प्रातः 7 बजे प्रचार में निकल रही है और देर रात तक अपने समर्थकों के साथ प्रचार करती हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व जिला पंचायत में महिला बाल विकास की सभापति रहने के कारण उनका गावों के महिला समूह सदस्यों से काफी मेल मिलाप का काम उन्हें इस चुनाव में मिल रहा है।आज शनिवार 15 फरवरी को श्रीमती मधुबाला क्षेत्र के कोसमखुटा,खपरी, लचकेरा ग्रामो मे प्रचार के लिए अपने समर्थकों के साथ घर-घर में जाकर बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया।उसे अपने मतदाताओं का काफी स्नेह मिल रहा है। गांव में लोग अपनी अनेक समस्याए बताते हैं। जो अधिकत्तर पंचायत , तहसील स्तर की होती है। फिर भी मधुबाला उनकी समस्याओं को नोट कर संबंधित विकास में भेज रही है,ताकि ग्रामीणों को समस्या के निदान में कुछ सहयोग हो। उनका यह प्रयास रहता है कि ग्रामीणजन यहां वहां न भटके। अपने जनसंपर्क के दौरान मधुबाला रात्रे ने ग्रामीणों से समर्थन मांगते हुए कहा कि उनका यह वायदा है कि सरकार कि जनकल्याण योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरत मदों को दिलाया जावें। इसमे मेरे क्षेत्र को प्रमुखता मिलें। मतदाता उनके आश्वासन पर काफी खुश हुए।