छुरा (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद जिले के छुरा थाना में शुक्रवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक नायब तहसीलदार योगेंद्र देवांगन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी ने आपसी एकता और भाईचारे के साथ पर्व मनाने का निर्णय लिया। बैठक में समिति के सदस्यों ने कहा कि पर्व के मद्देनजर बिजली और पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। ताकि पर्व में लोगो को किसी प्रकार के परेशानी ना हो। बैठक में निर्णय लिया गया कि बकरीद के दिन सुबह 8.30 बजे नमाज अदा की जायेगी । नायब तहसीलदार श्री देवांगन ने कहा कि बकरीद के दिन प्रशासन सेवा के लिए सतर्क रहेगा। शोसल मीडिया के फेक न्यूज को नजर अंदाज करें और प्रशासन को सुचित करें। बैठक में छुरा थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम ने कहा कि बकरीद का पर्व हर्ष आपसी एकता और भाई चारा के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की जानकारी मिले तो इसकी सुचना पुलिस को दे। बैठक में अ.समद खान, मो.इस्माइल मेमन,मो.अब्बास बेग,सलीम मेमन,इस्माइल खान,मानसिंग निषाद, नथमल शर्मा, अशोक (मख्खू)दीक्षित, रमेश शर्मा, दीनू कोठारी, पत्रकार कुलेश्वर सिन्हा, प्रकाश कुमार यादव,मेष नंदन पांडेय, उज्ज्वल जैन, समाज सेवी सीतल ध्रुव, पुनीत ठाकुर, रूपनाथ बंजारे आदि मौजूद रहे।

There is no ads to display, Please add some




