“थाना भ्रमण से बदली सोच: बच्चों ने लिया जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प”
राजिम/गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। “हम अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सहयोग करेंगे और एक सुरक्षित समाज का निर्माण करेंगे।” ऐसे उत्साहजनक शब्दों के साथ राजिम नगर स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के विद्यार्थियों ने आज थाना राजिम का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह पहल बच्चों में कानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समझ विकसित करने के उद्देश्य से की गई।

भ्रमण के दौरान बच्चों ने थाना परिसर के मुख्य हिस्सों—मोहर्रिर कक्ष, विवेचक कक्ष, मालखाना, महिला एवं बाल कक्ष, सशस्त्रागार, CCTNS कक्ष और थाना प्रभारी कार्यालय—का अवलोकन किया। थाना प्रभारी ने बेहद सरल और संवादात्मक तरीके से बच्चों को पुलिस की दैनिक दिनचर्या, FIR की प्रक्रिया, साइबर सुरक्षा, गुड टच-बैड टच, और यातायात नियमों से अवगत कराया।

थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पुलिस केवल कानून लागू करने वाली संस्था नहीं, बल्कि समाज की रक्षक और भरोसेमंद साथी भी है। बच्चों को पुलिस पदक्रम की जानकारी भी दी गई, जिससे वे कानून व्यवस्था की पूरी संरचना को समझ सकें।
बच्चों ने उत्साहित होकर बताया, “थाना भ्रमण ने हमारी सोच बदल दी। अब हम पुलिस को और बेहतर समझ पाए हैं और हमें यह जानकर अच्छा लगा कि हम भी समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।”
इस पहल ने बच्चों में जागरूकता, जिम्मेदारी और नागरिक कर्तव्यों के प्रति न केवल समझ बढ़ाई, बल्कि उन्हें एक सशक्त और सहयोगी नागरिक बनने की प्रेरणा भी दी।
There is no ads to display, Please add some




