गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। जीवन में स्वस्थ और निरोगी काया हमेशा बनी रहे इसके लिए जरूरी हैं अपने जीवन में योग को प्रयाप्त स्थान दे नियमित रूप से योग करें और रहे जीवन पर्यन्त रहे निरोग उक्त बातें दसवीं विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पतोरा संकुल केन्द्र परसदाकला के संयुक्त आयोजन के बीच योगाचार्य पुराणिक कुर्रे ने कहा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है। जीवन में यदि निरोगी काया चाहते हो तो योग को पूर्ण स्थान दे।योग बड़े से बड़े असाध्य बीमारी को दूर करने की क्षमता रखती हैं कैंसर जैसे अनेक ला ईलाज बीमारी को जीवन में योग के द्वारा दूर किया जा सकता है। शरीर की अलग-अलग मुद्राएं योगासन कहलाती है।इन योगासनो का अभ्यास नियमित रूप से करते हुए अनेक तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। योग हमारे जीवन में उत्पन्न होने वाले नकारात्मकता, हिंसा जैसे कुविचारों से मुक्ति एवं हमारे जीवन में नई ऊर्जा, स्फूर्ति और एक नई चेतना का संचार करती हैं। योग हमारे जीवन में उतनी ही जरूरी है जितनी हमारे शरीर के लिए भोजन। योग करने के लिए उम्र की कोई बाध्यता नही हर वर्ग के लोग अलग-अलग आसन हैं बुढो के लिए अलग छोटे बच्चे नौजवान के लिए अलग लड़की महिलाओं के लिए अलग जिसे अपने जीवन में अपनाकर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। आइए अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक संकल्प दिलाया गया पूरे वर्ष योगासनों को अपनाकर नियमित रूप से अभ्यास करें साथ ही अपने आस पड़ोस में रहने वालों को भी योग को अपनाने के लिए प्रेरित करें। खुद स्वस्थ लाभ ले औरों को भी योगासन के फायदों से अवगत कराएं इस अवसर पर उदे राम साहू पूर्व सरपंच, कमल नारायण ढीढी, पुराणिक कुर्रे, नेमू राम दीवान, श्रीमती हुमन बाई, श्रीमती फगनी बाई, श्रीमती हिना बाई, श्रीमती नंदनी, रामकृष्ण मन्नाडे, प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय, घनश्याम बघेल प्रधानपाठक प्राथमिक विद्यालय, शिक्षक ओमप्रकाश साहू, भीमेन्द्र साहू के अलावा काफी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही पूरे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक थानू राम निषाद ने किया।
There is no ads to display, Please add some


