एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने दिये निर्देश
गरियाबंद/देवभोग (गंगा प्रकाश)। आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में देवभोग क्षेत्र के बीएलओ एवं सेक्टर अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देश पर अपर कलेक्टर अविनाश भोई एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने 30 अगस्त को देवभोग में बीएलओ, सेक्टर अधिकारी, सुपरवाईजर एवं अभिहित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मतदान के प्रतिशत् को बढ़ाये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मतदान प्रतिशत् बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाने एवं मतदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर देवभोग एसडीएम सुश्री अर्पिता पाठक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
बैठक में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के संदर्भ में मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के साथ ही समस्त मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन, एवं संशोधन किए जाने हेतु दावा-आपत्ति प्राप्त करने के कार्य को गंभीरतापूर्वक करने के निर्देश दिये गए। मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं हटाने से संबंधित सभी फार्म बीएलओ अथवा अभिहित अधिकारी के पास उपलब्ध है, जिन्हें अपने निवास क्षेत्र के मतदान केन्द्र में नियुक्त बीएलओ या अभिहित अधिकारी से कार्यालयीन दिवस-समय में निःशुल्क प्राप्त कर आवश्यक प्रविष्टियों को पूर्ण कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर पावती प्राप्त कर सकते हैं।
