रामनवमी शोभायात्रा से पहले धमतरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 गुंडा-बदमाशों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
कृष्णा दीवान
धमतरी (गंगा प्रकाश)। आगामी रामनवमी शोभायात्रा के मद्देनज़र जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर धमतरी पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 15 गुंडा-बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। थाना सिटी कोतवाली व साइबर टीम द्वारा संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चंद्रा के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मरई के नेतृत्व में गुंडा तत्वों पर शिकंजा कसते हुए कोतवाली पुलिस ने इस्तगासा क्रमांक 30/73/2025 से 34/77/2025 के तहत धारा 170, 126/135(3) बी.एन.एस. के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की।
पकड़े गए आरोपीगणों में शामिल हैं:
- कुणाल सिंदूर (21), जालमपुर
- प्रिंस सिंदूर उर्फ सुजल (18), जालमपुर
- राहुल सेंद्रे (23), सोरिद
- योगेश कुमार ध्रुव (22), मकेश्वर वार्ड
- चंद्रशेखर उर्फ ऋषि ध्रुव (21), बजरंग चौक
- पंकज साहू (19), मकेश्वर वार्ड
- हिमांचल गौतम (22), मोटर स्टैंड वार्ड
- रवि दीप (29), धमतरी
- अभिषेक सोना (24), स्वीपर कॉलोनी
- छोटू खान (25), मकेश्वर
- अमन नागरची (21), स्टेशनपारा
- प्रद्युम्न नेताम (25), विंध्यवासिनी
- शिवा नायक (25), पोस्ट ऑफिस वार्ड
- आकाश उर्फ शुभम यादव (24), बांसपारा
- सागर मांडवी (24), रामपुर वार्ड
इन सभी आरोपियों के खिलाफ चाकूबाजी, अड्डेबाजी, नशाखोरी और असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप में सख्त कार्रवाई की गई है। कई आरोपियों को जेल दाखिल भी किया गया है।
पुलिस ने शहर के अन्य थानों में दर्ज बदमाशों को थाने में हाजिरी देने और असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी भी दी है।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि रामनवमी शोभायात्रा को शांतिपूर्ण व सुरक्षित माहौल में सम्पन्न कराने किसी भी गुंडा, बदमाश या अराजक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।
इस कार्रवाई में सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की विशेष भूमिका रही। पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।