Crime news: प्रेमिका नहीं मानी तो काट डाला उसका सुहाग!” — 24 घंटे में गिरफ्तार हुआ खून से सना आशिक
कृष्णा कुमार दीवान
धमतरी (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक सिरफिरे आशिक ने अपनी ही प्रेमिका के पति पर रात के अंधेरे में धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। खून से लथपथ पति जिंदगी और मौत के बीच झूलता रहा, और आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार हो गया। लेकिन धमतरी पुलिस ने अपराधी को 24 घंटे के भीतर ढूंढ निकाला और सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
यह फिल्मी नहीं, हकीकत है — और वारदात के पीछे जो कहानी है, वह रिश्तों के नाम पर कलंक बन चुकी है।
मोहब्बत की खौफनाक दास्तां — जब ‘ना’ सुनकर फनफनाया आशिक
मामला रूद्री थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक आरोपी सोनू कुमार साहू उर्फ गुनु (उम्र 25 वर्ष), राउरकेला (ओडिशा) का रहने वाला है और पीड़िता का पूर्व प्रेमी बताया जा रहा है। बीती रात करीब 1 बजे, वह अचानक महिला के घर घुस आया और उसे अपने साथ चलने का दबाव बनाने लगा।
जब महिला ने उसका प्रस्ताव ठुकराया और विरोध किया, तो आरोपी का प्रेम पागलपन में तब्दील हो गया। उसने महिला के पति पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। पति के गले, हाथ और पसलियों में गहरे घाव हुए। यह पूरी घटना महिला के सामने घटी — जिसने किसी फिल्मी सीन की तरह पति को बचाने की कोशिश की, लेकिन सिरफिरे आशिक की हैवानियत थमने का नाम नहीं ले रही थी।
वारदात के बाद चुपचाप भाग निकला ‘गुनु’, लेकिन पुलिस ने दिखाया दम
हमले के बाद आरोपी फरार हो गया और ओडिशा भागने की फिराक में था। महिला ने तुरंत रूद्री थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। एसपी श्री सूरज सिंह परिहार के आदेश पर पुलिस ने बिना वक्त गंवाए टीम बनाई और अपराध क्रमांक 16/25, धारा 109(1), 332(B) बीएनएस के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया।
तकनीकी साक्ष्य और मोबाइल लोकेशन की मदद से पुलिस ने आरोपी को महासमुंद जिले के सिघोड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया — वो भी तब, जब वो सीमा पार कर ओडिशा भागने वाला था।
आरोपी ने कबूला गुनाह, चाकू भी किया बरामद
पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और हमले में उपयोग किए गए चाकू को भी पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
कौन है ये ‘गुनु’ — सिरफिरा आशिक या खून का प्यासा?
आरोपी की पूरी जानकारी:
- नाम: सोनू कुमार साहू उर्फ गुनु,पिता का नाम: दुर्गेश साहू,उम्र: 25 वर्ष,निवासी: राउरकेला, थाना उदित नगर, जिला सुंदरगढ़, ओडिशा
पुलिस टीम को सलाम — 24 घंटे में केस क्लोज
इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी रूद्री उपनिरीक्षक अमित बघेल के नेतृत्व में सउनि. भीष्म अवस्थी, प्रआर. संतेर सोरी, कमलेश ध्रुव, आर. भावेश दास, रूद्र नारायण साहू और देवशंकर सोम ने बेहद निर्णायक भूमिका निभाई।
धमतरी पुलिस की इस फुर्ती और मुस्तैदी ने न सिर्फ एक आरोपी को जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया, बल्कि आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा भी और मज़बूत कर दिया।
There is no ads to display, Please add some




