
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। ब्लॉक के ग्राम पंचायत धवलपुरडीह के यादव पारा आमाचौक में रंगमंच निर्माण कार्य का जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के मुख्य आतिथ्य,नारद ध्रुव सरपंच के अध्यक्षता व हबीब मेमन जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक गरियाबंद, चंदा बारले सभापति गरियाबंद के विशेष आतिथ्य तथा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। सभी उपस्थित अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि संजय नेताम जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि ग्राम पंचायत धवलपुर में रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जा रहा है। हमारी कांग्रेस सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजना का संचालन किया जा रहा है। आप सबको इन योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए हमारा प्रयास हमेशा रहेगा। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को कांग्रेस नेताओं ने शासन की विभिन्न योजनाओं के संबंधित प्रपत्रों का वितरण कर योजनाओं की जानकारी दी तथा गांव के झाँकर पटेल पुजारी बैगाओं का और कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ भी किया गया। इस अवसर वरिष्ठ कांग्रेसी कन्हैया ठाकुर,केदार दाऊ,कन्द्रप प्रधान,गूँजेश कपिल,नाथूराम यादव,बजरंग यादव,महेश यादव,मिट्ठू महिलांग,टिकेश्वर तिवारी,यशवंत यादव,हेमलाल बारले,नरोत्तम निषाद,नरोत्तम सिन्हा,कोमल निषाद,परदेशी यादव आदि उपस्थित रहे।