गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। फिंगेश्वर विकासखंड के धान खरीदी केन्द्रों में कार्यरत सभी 22 कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने अपनी दो सूत्री वेतनवृद्धि और संविलियन की मांग को लेकर 29 जुलाई से तीन दिवसीय हड़ताल करते हुए तथा मांग पूरी नहीं होने पर पांच अगस्त अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने की तैयारी में है। शुक्रवार को संघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने बैठक आहूत कर इसका निर्णय लिया। फिंगेश्वर विकासखंड के संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि पहले हमारी मांगो को लेकर 29 जुलाई से 31 जुलाई तक तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। चार अगस्त तक मांगे पूरी नहीं हुई तो पांच अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। हड़ताल को लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है। फिंगेश्वर विकासखंड के कम्प्यूटर ऑपरेटर रेखराम साहू ने बताया कि वर्तमान नवीन वित्त निर्देश 23/2024 के अनुसार संविदा वेतनमान में 27 प्रतिशत वृद्धि कर 23350 रूपए मासिक संविदा वेतनमान प्रदाय किया जाना है। इसके अलावा बोनस, भत्ता एवं भविष्य निधि लागू करने, पिछले खरीफ वर्ष का 7 माह का लंबित वेतन भुगतान, डाटा एंट्री ऑपरेटर का वेतन भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किए जाने तथा 17 वर्षो से कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटरों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से संविलियन की मांग की जा रही है।
There is no ads to display, Please add some


