नंदिनी ओंकार साहू के महिला एवं बाल विकास सभापति बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर
गरियाबंद(गंगा प्रकाश)। आज काफी गहमा गहमी के बीच जिला पंचायत में विभिन्न विभाग के सभापति का चयन सर्वसम्मति से किया गया। राजिम-फिंगेश्वर क्षेत्र के जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 2 की सदस्य श्रीमती नंदनी ओंकार साहू को महिला एवं बाल विकास विभाग के स्थायी समिति की सभापति चुनी गई है। साथ ही नंदिनी ओंकार साहू को सामान्य प्रशासन, कृशि एवं शिक्षा की स्थायी समितियों में सदस्य भी चुना गया है। उनकी इस महत्वपूर्ण नियुक्ति से क्षेत्र में खुशी एवं हर्श का माहौल है। श्रीमती साहू की रिकार्ड मतों से जीत के बाद ही लगने लगा था कि उन्हें जिला पंचायत में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जावेगी। उनके महिला एवं बाल विकास स्थायी समिति का सभापति बनने पर पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, विधायक रोहित साहू, पूर्व विधायक संतोश उपाध्याय, भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष इन्द्राणी नेहरू साहू, बाबूलाल साहू कोपरेटिव सोसायटी अध्यक्ष, दूजलाल साहू कोषाध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज कौन्दकेरा, टिकेश साहू पूर्व सरपंच, रामाधार साहू, मोती निषाद, गजेंद्र निषाद, टिकेश साहू, मनोज यादव, मकसूदन साहू, मनहरन साहू, मोनू साहू युवा प्रकोष्ठ, राजा नेताम, प्रकाश साहू युवा नेता, शकुन गिरिराज साहू, लोकेश साहू, गजेश्वर सिन्हा सरपंच, तुलाराम साहू, राकेश साहू, जागेश्वर साहू सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।