नंदिनी ओंकार साहू जिला पंचायत चुनाव में हुई सबसे आगे, सबसे ज्यादा वोट से जीतने का दावा
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। पंचायत चुनाव में आज बिलकुल शांति रही। हो हल्ले से दूर उम्मीदवार जनसंपर्क एवं कल की व्यवस्था बनाने में लगे रहे। गांवों में भीड़ लगी है और शहरों में वीरानी छाई है। जिला पंचायत चुनाव क्षेत्र क्र. 2 की प्रत्याशी अपना चुनाव चिन्ह ऊगता सूरज लेकर नंदिनी ओंकार साहू आज गांवो में जनसंपर्क में लगी रही। समर्थक जहां स्थिति संभालना है वहां नंदिनी को लेकर मतदाताओं के दरवाजे अपना ऊगता सूरज चुनाव चिन्ह लेकर पहुंच रहे है। प्रत्येक गांव चुनावी मेले में बदल गया है। उम्मीदवार और उनके समर्थकों के पीछे बेवड़े लगे हुए है। यह स्थिति महिला प्रत्याशी के साथ नहीं है। आज नंदिनी अपने निर्वाचन क्षेत्र के हथखोज, सिर्रीकला, पोखरा से लेकर पेण्ड्रा, पाली, जामगांव, बासीन, भसेरा आदि गांवों में काफी पसीना बहाकर जनसंपर्क में लगी है। प्रत्याशियों के समर्थक प्रतिद्वंदी दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों पर बराबर पैनी नजर बनाए हुए है। क्षेत्र क्र. 2 की प्रत्याशी नंदिनी ने कहा कि वे जहा भी जा रही है उन्हें उनकी साफ-सूथरा, स्वच्छ छवि के कारण मतदाताओं का आशीर्वाद मिल रहा है। वे मतदाताओं को प्रलोभन देकर नहीं अपनी छवि एवं साफ सूथरे काम से प्रभावित कर रही है। और पूरे क्षेत्र में ऊगता सूरज का डंका बज रहा है। 20 दिनों से लगातार चुनाव प्रचार कर रही परंतु आज अंतिम दिन भी उनका चेहरा आत्मसंतोश से दमक रहा था। चुनाव प्रचार में आज जनसंपर्क करते हुए नंदनी ने बताया कि मतदाताओं का मिजाज ऊगता सूरज पर है और वे प्रचण्ड बहुमत से चुनाव जीत रही है।
There is no ads to display, Please add some


