कोपरा में बिक रहे जगह-जगह अवैध शराब,नगरवासियों ने की दुकान खोलने की मांग
नगर के बाद जिला मुख्यालय पहुंचा मामला।
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। नगर में जगह-जगह बिक रही अवैध शराब का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए व्यापारी संगठन, नगरवासी और कृषि विकास समिति के सदस्य आगे आ गए हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सीएमओ को शराब दुकान खोलने के लिए आवेदन देने के बाद नगरवासी अब जिला प्रशासन की शरण में हैं। कोपरा वासियों ने शासकीय शराब दुकान खोलने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं।
नगरवासियों ने की शासकीय शराब दुकान खोलने की मांग
नगर पंचायत कोपरा में शासकीय शराब दुकान खोलने के लिए आबकारी विभाग ने नगर पंचायत परिषद का सुझाव मांगा है।तब से शराब को लेकर नगर का माहौल गरमाया हुआ है। एक ओर जहां व्यापारी संगठन,कृषि समिति और अवैध शराब बिक्री से क्षुब्छ नगरवासी शासकीय शराब दुकान खोलने की मांग कर रहे हैं।वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत के जिम्मेदार पदाधिकारी इसका विरोध कर रहे हैं। परिषद की पहली बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि वार्ड अनुसार लोगों की सहमति एवम असहमति लेने के बाद निर्णय लेंगे। परिषद की बैठक में भी पार्षद जेठू राम ध्रुव एवम विक्रम साहू ने मदिरा दुकान की मांग को प्रमुखता से उठाया था।।इधर नगर के लोगों एवम व्यापारी संघ से जुड़े लोगों ने भी सैकड़ों हस्ताक्षरों के साथ आवेदन जमा कर शराब दुकान खोलने की मांग की हैं। गरियाबांद पहुंच कर कलेक्टर से की हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कोपरा के आसपास के गांवों में शराब दुकानें मौजूद हैं।जहां लोग शराब लेने जाते ही हैं।ऐसे में उन्हें अन्य स्थानों पर जाने की बजाय नगर में ही सुविधा मिलनी चाहिए।कुछ लोगों का कहना हैं कि शराब की बिक्री नगर में खुले आम होती हैं। हर मोहल्ले में शराब बिकती हैं।जबकि नगर में अवैध शराब 200 रूपया से 250 रूपये तक बिक रहीं हैं।नगर में चुने हुए जनप्रतिनिधि भी नगर में अवैध शराब को रोकने में असफल रहें हैं।पुलिस विभाग द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही करते हैं।कुछ समय तक बंद रहता हैं।उसके बाद अवैध शराब बिक्री फिर शुरु हो जाती हैं। छत्तीसगढ शासन प्रदेश में 67 नए मदिरा दुकान खुलवाने के पक्ष में हैं।आबकारी विभाग को भी नगर वासी ने ज्ञापन सौंपा हैं नगर विकास समिति के अध्यक्ष,सदस्य एवम नगर वासी की बैठक में शासकीय शराब खुलवाने के लिए प्रस्ताव पास कर हस्ताक्षर युक्त कापी समिकि अध्यक्ष मोती लाल साहू के नेतृत्व में एक प्रीतिनिध मंडल ने गरियाबंद में कलेक्टर को मदिरा दुकान खुलवाने के लिए ज्ञापन सौंपा हैं।
चुनाव में घरों घर बंटी थी शराब
नगरवासियों का कहना है शासकीय शराब खुलने का विरोध करने वाले जिम्मदार लोग कहीं न कहीं दबाव में हैं। अगर ये वास्तविक में शराब विरोधी होते तो चुनाव के दौरान घरों घर शराब नहीं बांटते और नगर पंचायत परिषद की पहली बैठक में शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए प्रस्ताव लाते।ऐसे में संदेह है कि शराब की अवैध बिक्री को बढ़ावा देने और शासकीय राजस्व को नुकसान पहुंचाने की षड़यंत्र रची जा रही है।ताकि कुछ खास लोगों की अनैतिक तरीके से लाभ पहुंचाया जा सकें।
There is no ads to display, Please add some




