गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। नगरीय निकाय क्षेत्र की समस्याओं को लेकर रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने सीएम विष्णु देव साय से रायपुर हेलीपैड में मुलाकात की। इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी वहां मौजूद थे। सांसद की उपस्थिति में नगर पालिका अध्यक्ष मेमन ने सीएम साय को गरियाबंद जिले में चल रहे राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी दी। जिले के प्रमुख समस्याओं से भी अवगत कराया। संक्षिप्त चर्चा में नपा अध्यक्ष मेमन ने नगर में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए नगरीय क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से भी अवगत कराया। इस दौरान मेमन ने नगर के विकास के लिए विभिन्न मांगे भी रखी। उन्होंने नगर में मूलभूत विकास के लिए अधोसंरचना अंतर्गत सीसी सड़क, नाली निर्माण, पेयजल विस्तार, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य कार्यों के लिए राशि मांगी। इस अवसर सीएम साय ने उन्हें सभी मांगे के त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया।
There is no ads to display, Please add some




