नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत से जिला पंचायत चुनाव में आया भुम, नंदिनी ओंकार साहू बनी सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। प्रजातंत्र में जनता ही सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होती है। जनता के वोटों से चुने जाने वाले प्रतिनिधी ही जनता की सुविधा, जरूरतों एवं समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर दायी होते हैं। त्रिस्तरीय चुनाव जो विकास कार्यों के लिए होने वाले कार्यो की सबसे निचली एवं महत्वपूर्ण कड़ी होती है। जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 2 में आज शनिवार को ग्राम लफंदी, भैसातरा, बेलटुकरी में अपना प्रचार करती हुई नंदिनी ओंकार साहू ने आगे कहा कि जिला पंचायत त्रिस्तरीय पंचायत की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होती है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार गांव-गांव में विकास एवं ग्राम हित की योजनाओं का क्रियान्वयन जिला पंचायत के माध्यम से किया जाता है। मुझे आप लोगों से सहयोग एवं आशीर्वाद मिला तो मेरा वायदा है कि जिला पंचायत के माध्यम से अपने पुरे 21 गांवो मे शासन के प्रत्येक योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने जी जान लगा दूंगी । जिला पंचायत में काफी सक्रियता एवं सजगता की जरूरत होती है। ग्राम पंचायत मे सरकार की जनहित कार्यों का पुरा पैसा जिला पंचायत से ही आता हैं। आप लोगो से विकास कार्यों एवं समस्याओं का आवेदन मिले है। उसकी जांच कर सभी जायज मांगों एवं समस्याओ का हल करने मैं वचन बद्ध हूँ। घर-घर में जनसंपर्क कर नंदिनी बुजुर्गों का आशीर्वाद के साथ उन्हें ऊगता सूरज छाप में वोट देने की अपील की। गांव में उनके प्रचार-प्रसार से ऊगता सूरज के प्रति लोगो का उत्साह दिखने लगा है।
There is no ads to display, Please add some


