खबर का असर
विनय सिंह
बेमेतरा नवागढ़ (गंगा प्रकाश) – शहर के बीचो-बीच डंप कचरा और गंदगी बदबू से लोग परेशान हो रहे थे तभी रिपोर्टर का नजर पड़ा तो उससे सम्बन्धित अधिकारी तथा नगर के नगर अध्यक्ष से सफाई की बदहाल स्थिति की जानकारी दी गई जहां दूसरे दिन खबर देखते ही सफाई करवा दिया गया एक ओर विकास के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी शहर को साफ सुथरा नहीं कर पाने की बातों को प्रमुखता से प्रकाशित कर जोहार छत्तीसगढ़ अखबार के हमारे जिला संवाददाता ने खबर प्रकाशित किया था जिसका असर देखने को मिला
नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लाखों करोड़ों रुपए राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष सफाई व्यवस्था में बदलाव लाने तथा नगर के लोगों के सेहत तथा नगर की स्वच्छता को बेहतर बनाने के अलावा नगर के आम लोगों के जीवन स्वास्थ्य और सुंदर नगर पंचायत को बनाए रखने को लेकर काफी गंभीरता से लिया जाना चाहिए कहते हुए कहा की नगर के जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों को अपने आव भगत से ही फुर्सत नहीं वो भला आम नागरिकों के जीवन से उन्हें क्या मतलब कहते हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा उपाध्यक्ष बेमेतरा के डा.जगजीवन खरे जो नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को लेकर काफी गंभीरता से नहीं लेने वाले को कोसते हुए कहा की नगर पंचायत की जनता की सेहत और नगर की स्वच्छता को लेकर कोई समझौता नहीं करने देने की बात कही साथ कहा की नगर की की पहचान नगर की साफ, सफाई, और स्वास्थ्य ही उनकी पहचान है कहा तथा बतलाया की केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने व नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जोर दिया वहीं तंज कसते हुए , कहा नगर अध्यक्ष तिलक घोष को कोसते हुए कहा की जब नगर की सफाई तथा आम जनता की सेहत का ध्यान नहीं रख सकते तो अपना पद से इस्तीफा दे देना चाहिए कहा था।
स्वयं नगर में रहते हैं और वहां की व्यवस्था ही बदहाल स्थिति इस बात को स्पष्ट करता है की नगर की लोगों की चिंता जिम्मेदार लोगों को नहीं है और वे लोग जनता को बेवकुफ बनाकर राज सत्ता हथियाने वाले को अब बक्शा नहीं जायेगा कहा शिकायत का खबर प्रकाशित होते ही जल्द सफाई व्यवस्था कर दी गई हम तो कहते है जनता को स्वच्छ वातावरण दिलाने संकल्प लेकर कुर्सी पर बैठकर जनता को गुमराह ना करें वर्ना जनता सब समझने लगी है कहा खबर लगते ही बहुत जल्द ही खबर का असर देखने को मिला।
डॉ, जगजीवन खरे भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बेमेतरा