गुरुचरण सिंह राजपूत
धरमजयगढ़ (गंगा प्रकाश)। नगर के बेहरा पारा में कर्मा का पर्व काफी उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर बहनों ने दिनभर उपवास रख कर देर शाम को करमा डाल की पूजा की. करमा डाल में धागे बांधकर अपने भाइयों के दिर्घायु होने की कामना की. करमा पर्व को लेकर गीत संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इससे पूर्व महिलाओ ने। हाउबिस घूमते का निर्जला व्रत रखा वहीं पुजारी द्वारा रीति अनुसार कर्मा पूजन संपन्न कराया जिसके बाद कर्मा डगाल के पास महिला पुरुष बच्चे सहित हर वर्ग के लोगो ने कर्मा के गीतों पर झूमते दिखे।वहीं कर्मा पर्व को लेकर नगर के बाजार में भी रौनक दिखी,आपको बता दे की पूजा के दौरान कर्मा और धर्मा नाम के दो भाइयों की कहानी भी सुनाई जाती है, जिसका सार करमा के महत्व को समझाता है. इस कहानी को सुने बिना पूजा अधूरी मानी जाती है. माना जाता है कि इस पर्व को मनाने से गांव में खुशहाली आती है. करमा के दिन घर-घर में कई प्रकार के व्यंजन भी बनाए जाते हैं. करमा भाई-बहन के प्यार को दर्शाता है. महिलाएं खासकर अपने भाइयों की लंबी उम्र और अच्छे भविष्य के लिए व्रत रखती हैं.कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मानिकपुरी पनिका समाज के 23 परगना के अध्यक्ष व भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला मंत्री गोविंद महंत सहित नगर के अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे और कार्यक्रम का सफल आयोजन कराया।
There is no ads to display, Please add some


