रायगढ़/घरघोड़ा (गंगा प्रकाश)। घरघोड़ा थाना क्षेत्र तमनार रोड में नगर पंचायत के वार्ड न 8 में अज्ञात ब्यक्ति के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है , लाश मिलने से आसपास के लोग जमा हो गये है, मिली लाश नग्न अवस्था में है व पुरानी और सड़ी गली स्थिति में दिखाई दे रही है, स्थानीय लोगों ने घरघोड़ा पुलिस को सुचना दे दी गई है थाना प्रभारी राम किंकर यादव मौके पर पहुंच गये है शव शिनाख्त सहित आगे की कार्यवाही में जुट गई है प्रथम दृस्टिया हत्या की आशंका को लेकर पुलिस जाँच में जुट गई है ।

नग्न अवस्था में मिले शव के पास लल्लू सिंह पिता संजय के निवासी ग्राम चिनिया पोस्ट चिनिया गढ़वा झारखण्ड के नाम का आधार एवं लल्लू सिंह के नाम फिनो बैंक का एटीम कार्ड मौके पर मिला है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जाँच में खुलासा होगा, स्थानीय लोगों के द्वारा हत्या कर शव को फेकने की आशंका जताई जा रही है
There is no ads to display, Please add some


