फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद पुलिस, वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा नया सवेरा अभियान के तहत नशे के अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया था। जिसके परिपालन में थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर सक्रिय किया गया था। जो आज दिनांक 25.12.2024 की शाम को ग्राम जोगीडीपा में नाला के पास अवैध देशी महुआ कच्ची शराब निकालकर बिक्री करने वाले हेमु राम यादव पिता रोहित यादव उम्र 30 वर्ष निवासी जोगीडीपा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद को समक्ष गवाहन के गिरफ्तार कर 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 4000 रूपये को आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिंगेश्वर व टीम का विशेष योगदान रहा ।
There is no ads to display, Please add some




