जितेन्द्र लहरे
वेद परसदा(गंगा प्रकाश)। मस्तूरी मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत वेद परसदा में नल जल योजना के तहत हर घर जल पहुंचाने के लिए पाइप कनेक्शन देने ठेकेदारों के द्वारा काम कराया जा रहा है, जमीन के नीचे पाइप लाइन बिछाने के लिए जेसीबी मशीन के माध्यम से सड़क को खोद दिया गया है ताकि नीचे में पाइपलाइन बिछा सके। पाइप लाइन बिछाने के बाद बारिश होने की वजह से अच्छी खासी सड़क दलदल में तब्दील हो गया है। जिसके कारण स्कूली बच्चों के साथ साथ ग्रामीणों को आवागमन व दैनिक उपयोग के काम काजो में आने जाने के लिए बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों में रोष दिखाई दे रहा है। ग्राम पंचायत की सरपंच की उदासीनता और ठेकेदारों की मनमानी से ग्रामीण कीचड़ युक्त रास्तों पर चलने के लिए मजबूर हो गए, पाइप लाइन बिछाने से पहले यह कच्ची सड़क थी ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सरपंच से सड़क की समस्या को लेकर कई बार अवगत कराए थे लेकिन सरपंच की उदासीनता के कारण यह सड़क पक्की नहीं हो सकी जिसका भुगतना आज ग्रामीणों को पड़ रहा है। वही ग्रामीणों ने आवागमन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत सरपंच से गुहार लगाई है।

वही इस संबंध में ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि कांति कुमार साहू का कहना है कि पाइप लाइन के काम हो जाने के बाद सड़क के सुधार कार्य शीघ्र ही करवा दिया जाएगा।
There is no ads to display, Please add some




