नवनियुक्त सरपंच श्रीमती पदमा मोतीराम निषाद पंचो के साथ विधायक से मिली
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। समीपस्थ ग्राम पंचायत बिजली की नवनियुक्त सरपंच श्रीमती पदमा मोतीराम निषाद अपने पंचो के साथ राजिम विधायक रोहित साहू से उनके निवास मे मुलाकात की। विधायक रोहित साहू ने सरपंच सहित सभी नवनियुक्त पंचो को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा की क्षेत्र के विकास में हम सभी जनप्रतिनिधियों को एकजुट और एकमत होकर आगे बढ़ना होगा तभी हम अपने वार्ड,ग्राम व क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ा सकते हैं। जब विषय जनहित से जुड़ें हों और जनता की भलाई एवं क्षेत्र के विकास की हो तो हम सभी को एकमत होकर उन कार्यों और योजनाओं को जनता तक पहुँचाने के लिए संयुक्त रूप से प्रयास करना होगा, तभी हमारा ग्राम और राजिम विधानसभा समृद्ध व विकसित बनेगा। विगत 14 महीनों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इसी उद्देश्य व लक्ष्य के साथ माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में मोदी की गारंटी को पूरा कर रही है। अब यह अवसर हमें मिला है कि डबल इंजन भाजपा सरकार की कुशल नीतियों, विकास कार्यों और जन कल्याण के प्रति समर्पित योजनाओं को ट्रिपल इंजन की रफ्तार से हमारे गांव तक पहुंचाएं।इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठजन एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some


