जिला अस्पताल सहित विभिन्न कार्यालय बनाने सीएम भूपेश बघेल को ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
खैरागढ़ (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के शुभारंभ करने पहुँचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ग्राम पंचायत मुतेड़ा के ग्रामीणों ने अपने आश्रित ग्राम नवागावकला के शासकीय जमीन में जिला अस्पताल सहित विभिन्न कार्यालय खोलने के लिए ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन के माध्यम से पँचायत प्रतिनिधियो ने बताया है कि ग्राम नवागावकला की दूरी जिला कार्यालय खैरागढ़ से महज छः किलोमीटर की दूरी पर स्थित है साथ ही लगभग तेरह एकड़ शासकीय जमीन खाली भी है गौरतलब है कि नवागावकला में जिला अस्पताल खुल जाने से पर्याप्त जगह के साथ ही खाली पड़ी हुई जमीन का सदुपयोग हो जाएगा वही दूसरी ओर नवागावकला से दुर्ग की दूरी पचास किलोमीटर एवं राजनादगांव भी चालीस किलोमीटर के साथ वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा भी लगभग साठ किलोमीटर है, साथ ही उपजेल सलोनी से नवागावकला की दूरी महज पांच किलोमीटर है। गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल के लिए हेलीपैड भी नवागावकला में ही बनवाया जाता रहा है अब देखना होगा कि प्रशासन के तरफ से खाली पड़ी हुई जमीन में जिला स्तर के कौन सा कार्यालय बनाने के लिए कवायद की जाती है ज्ञापन देने के दौरान विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
There is no ads to display, Please add some




