अरविन्द तिवारी
दुर्ग (गंगा प्रकाश)- मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वैशाली नगर थाना एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने नशे के कारोबारियों पर कार्यवाही करते ग्राहक तलाश रहे दो आरोपियों को सैकड़ों नग नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध अपराध कायम कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
उल्लेखनीय है कि जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग डा० अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.) , उप पुलिस अधीक्षक अपराध दुर्ग नसर सिद्दकी (रा.पु.से.) , नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी वैशाली नगर निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। आज के मामले के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ० अभिषेक पल्लव ने बताया कि टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखे जाने के दौरान मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि जवाहर नगर ओमशांति चौक सब्जी मंडी के पास दो व्यक्ति भारी मात्रा में अल्प्राजोलम टेबलेट एवं नाइट्राजेपाम टेबलेट नशीली दवाईयाँ अपने पास रखे है एवं उसे बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहे है। मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा वैशाली नगर कॉलेज के आसपास घेराबंदी कर आरोपी विनोद तिवारी पिता मार्कण्डेय तिवारी उम्र 36 साल निवासी आन्ध्रा स्कुल के पास केम्प 1 वृंदा नगर थाना वैशालीनगर जिला दुर्ग एवं योगेश राव डाहट पिता स्व वेंकट राव डाहट उम्र 34 साकिन क्वाटर नम्बर ईडब्ल्यूएस 2025 हाउसिंग बोर्ड 32 एकड़ थाना जामुल को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से अल्प्राजोलम टेबलेट तकरीबन 633 नग एवं नाइट्राजेपाम टेबलेट 116 नग कुल 749 नग नशीली दवाईयां बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 309/2022 धारा 8 , 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम कार्यवाही थाना वैशाली नगर से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र मंढरिया , आरक्षक अरविन्द्र मिश्रा , राकेश चौधरी , अमित दुबे , भावेश पटेल , नितिन सिंह , राकेश अन्ना , डी० प्रकाश एवं थाना वैशाली नगर से सउनि सुरेश पाण्डेय , आरक्षक विश्वजीत सिंह की भूमिका सराहनीय रही।
There is no ads to display, Please add some




