सीतापुर(गंगा प्रकाश)। थाना सीतापुर पुलिस द्वारा हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। पुलिस के मुताबिक़ 8 अप्रैल को मामले का प्रार्थी माधो राम निवासी कतकालो डूमरपारा थाना सीतापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 अप्रैल को गांव के मोहल्ले में नोहर साय के घर दशकर्म कार्यक्रम आयोजित था, उसी दौरान प्रार्थी के बड़े पिताजी आरोपी रेगतु और उसकी बड़ी मां सखापति दोनों शराब के नशे में थे।
दोनों के बीच आपसी विवाद निर्मित हुई, इस कारण आरोपी रेगतु राम आक्रोशित होकर घर में रखे टांगी से प्राणघातक हमला कर दिया गया। जिससे सखापति के सिर, कलाई, आंख के भौंह पास, मस्तक व शरीर के अन्य जगह पर प्राणघातक चोट लगने से मृतिका की मृत्यु मौके पर ही हो गई। जिस पर सदर धारा 302 भादसं का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी रेगतु राम उम्र 55 वर्ष निवासी कतकालो को उसके घर से पता-तलाश कर गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया।
There is no ads to display, Please add some


