नाबालिक को बहला फुसला भगा कर दैहिक शोषण किया, बच्ची और मां को अपनाने से इंकार , आरोपी गया जेल
गरियाबंद/मैनपुर (गंगा प्रकाश)। थाना मैनपुर निवासी प्रार्थियां थाना में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश किया कि उसकी नाबालिग लड़की को अगस्त 2024 के आसपास आरोपी गणेश सोरी जाति कमार के द्वारा प्रेम प्रसंग कर जनवरी 2024 से पीड़िता को उनके दादा दादी के घर से बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर शादी करूँगा कह कर ले गया पीड़िता को अपने साथ अलग अलग जगह ले जाकर शारीरिक शोषण किया है। जिससे पीड़िता गर्भवती होकर माह फरवरी 2025 को जिला अस्पताल गरियाबंद मे बच्ची को जन्म दी है जिसके बाद से पीड़िता को प्रार्थिया अपने पति के साथ घर लेकर आए है और आरोपी गणेश सोरी को अपने बेटी के साथ शादी करने एवं बच्चा को अपनाने कहने पर इंकार कर रहा है कि रिपोर्ट पर आरोपी का उक्त कृत्य धारा 363,366,376(2)ढ़ भादवि 4,6 पक्सो एक्ट का पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना मैनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने समक्ष का गवाह के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना मैनपुर टीम की विशेष भूमिका रही ।